Followers

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

कम्बख्त इच्छायें भी तरावट मांगती हैं :)....फ़ेसबुक से कुछ कतरे







आइए देखें कि , दोस्त इन दिनों , फ़ेसबुक पर क्या लिख पढ और देख सुन रहे हैं ...इन कतरों से जानते हैं

एक मित्र के लिए, जिसे होले बहुत पसंद है - सुप्रभात



  • मैं उनकी आँखों से सपने देखता हूँ,
    मेरी आँखें उन्हें जो देखती हैं !
     

    आज मेरी माँ की लाडो बेटी का जन्मदिन है. हालाँकि इस बात पर हमारा झगड़ा अभी तक चल ही रहा है. वो क्या है ना कि इसमें भी नम्बर वन टू थ्री फोर का मामला है. थ्री फोर में कोई टेंशन नहीं है. लेकिन वन और टू को लेकर हममें अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है. मजे कि बात ये है कि क्रमानुसार देखे तो नंबर थ्री यानी कि मैं और नंबर फोर यानी कि मेरी सबसे प्यारी व नकचढ़ी बहन निकिया (निशि) में नम्बर वन के लिए द्वंद्व बना हुआ है. खैर आज मुझे जो खुशी हो रही है उसे तो मैं फेसबुक में सबको बताना चाहूंगी, निक्की तुम्हारे केक का पूरा हिस्सा आज मैं खाऊँगी, और तो और पूरी सब्जी खीर ये सब भी तुम्हारावाला हिस्सा भी आज मेरे हिस्से में आ गया है. फोन पे इन सबकी भीनी-भीनी महक भेज दूँगी आज उसी से संतोष कर लेना.....आज पापा के दोनों बगल में मैं ही बैठूंगी...... और तुम मुझे ठेल ठेल कर कोई कोशिश नहीं कर सकती... वैसे मुझे डर है इतना सब सुनने के बाद तुम जल्दी से टिकट करा के बेंगुलुरु से घर आ जाओगी, वैसे भी सभी तुम्हारा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. we all miss you very much on your day....... happy birthday to my नकचढ़ी sis!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
     

    तेरे बगैर किसी चीज की कमी नहीं
    तेरे बगैर तबीयत उदास रहती है
    रात तो रात है
    धूप भी रात लगती है.......
     
     

    प्यार की डगर पे लडको तुम दिखाओ चल के...
    ये लडकियाँ हैँ तुम्हारी आशिक तुम्हीं हो कल के
     
    सौ हेमंत
    सौ बसंत
    सौ शरद
    बदलने के बावजूद
    कभी कभी
    जलता ही
    रह जाता है
    मन का मौसम
    ग्रीष्म की तरह
    जाने क्यों ?

    आशा पांडे ओझा
     


    जय हो ढोंगी बाबा की :)

    १. हर मजनू को उसकी लैला से प्यार का इजहार करने का एक सुनहरा अवसर दिया जाएगा.. :D
     
    उसने कहा सुन
    अहद निभाने की ख़ातिर मत आना
    अहद निभानेवाले अक्सर मजबूरी या
    महजूरी की थकन से लौटा करते हैं

    तुम जाओ और दरिया-दरिया प्यास बुझाओ

    जिन आँखों में डूबो
    जिस दिल में भी उतरो
    मेरी तलब आवाज़ न देगी

    लेकिन जब मेरी चाहत और मेरी ख़्वाहिश की लौ
    इतनी तेज़ और इतनी ऊँची हो जाये
    जब दिल रो दे
    तब लौट आना

    | फराज़
     
    भूख से इन्सान पैदा होता है. उम्र भर उसे भूख सताती है- प्रेम की, रोटी की, शांति की. भूख और प्यास हमारे सबसे बड़े भुत हैं. मैं सबसे पहले इन भूतों से मुक्ति पाना चाहता हूँ. दूसरी मुक्ति मुझे आप से आप मिल जाएगी.
    - कुर्तुल एन हैदर (आग का दरिया)
     


    चिलचिलाती धूप में डेढ़ किलोमीटर का आफ्टरनून वॉक करके एक जगह पहूंचा हूँ। इतनी कम दूरी के लिये कोई टैक्सी वाला आने तैयार ही नहीं हुआ। एक को पूछा, दूसरे को ...तीसरे को और पूछते पूछते सबके ना करने के बीच जब मंजिल करीब दिखी तो पैदल ही 'दाब' दिया :)

    भयंकर गर्मी के बीच रास्ते में पानी का टैंकर जाता दिखा जिसके होज पाईप से पानी लीक हो रहा था। मन किया टैंकर वाले को कीमत अदा कर गाड़ी साईड में लगवाऊं और टैंकर के वाल्व खोल उसके बंबे के मोटे पानी से खूब तरी लूँ :)

    कम्बख्त इच्छायें भी तरावट मांगती हैं :)
     
    मैं चलता हूं
    मतलब अखबारों के पास रुकता हूं
    कुछ खबरें पकड़ता हूं
    कुछ खबरों में खुद को जकड़ता हूं
    आप सोच रहे होंगे कि
    मैं क्‍यों इतना अकड़ता हूं
    अकड़ अकड़ कर हो जाता हूं मैं ढीला
    खबरों का मन और मानस में
    बनाता हूं एक खूबसूरत मजबूत टीला
    फिर उस टीले पर सबको चढ़ाता हूं
    मैं तो उतर आता हूं
    आप सबको वहीं पर छोड़ आता हूं।

    तैयार रहिए
    कुछ न कहिए
    सुनते रहिए
    पसंद करिए
    टिप्‍पणी कहिए
    विचारों में करवट
    तरावट महसूसिए

    पुस्‍तक मेले की सोचिए
     
     
    मित्रता अनुरोध भेजने वाले उन मित्रों के प्रति खेद है, जिनका आग्रह चाह कर भी स्वीकार कर पाना अनेकानेक कारणों से संभव नहीं।
    सबसे पहला तो यह कि गत लगभग साढ़े तीन माह में 2 हज़ार से अधिक लोगों को अनफ़्रेंड करने के बाद भी मेरी मित्रता सूची में 4000 + का आंकड़ा पहले ही पूरा हो चुका है, अधिकतम 5000 तक नहीं ले जा सकती क्योंकि कुछ अवकाश बना रहना चाहिए। ऐसे में मैं चाह कर भी मनवांछित लोगों को पढ़ नहीं पाती।
    प्रतिदिन 6-से 10 लोगों को ( जिन्होने वर्ष भर से कभी कोई संवाद नहीं किया या जिनकी प्रोफाईल से कुछ संदिग्ध प्रतीत होता है) को सूची से हटाने के बाद ही किन्हीं नए मित्रों को जोड़ा जा पा रहा है। किन्तु अधिकांश का आग्रह अस्वीकार करना पड़ता है।
    ऐसे मित्र बुरा न मानें। वे मित्रतासूची में न होकर भी नेट पर जुड़े रह सकते हैं क्योंकि मेरे अधिकांश अपडेट सार्वजनिक होते हैं, हर कोई उन्हें पढ़ सकता है उन पर अपनी प्रतिक्रिया लिख सकता है। अतः संवाद में कोई समस्या नहीं।
    सब्स्क्रिप्शन का विकल्प भी खुला है, इसके द्वारा सभी अपडेट आपको आपकी प्रोफाईल में मिल सकते हैं। सब्स्क्राईब करने में कोई अड़चन अथवा सीमा नहीं है। मैं अपनी प्रोफाईल को पेज़ बनाने अथवा एक और नई प्रोफाईल बनाने के फिलहाल पक्ष में नहीं हूँ। अतः यह मेरी सीमा है। क्षमा कीजिएगा।
     


    पिछले एक घंटे से गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए रिज़र्वेशन के प्रयास में लगा हूं. आइआरसीटीसी की सूचना के मुताबिक 26 मई की तारीख में अभी काफ़ी बर्थ शेष हैं, लेकिन पूरा प्रॉसेस होने के बाद पासवर्ड वेरीफिकेशन की जगह कोई डिब्बा ही नहीं बन रहा है. कम से कम 10 बार कोशिश कर चुका हूं, पर नतीजा निल. ये है कांग्रेसी पारदर्शिता. अकसर ऐसा ही होता है. आप क्या कर लेंगें
    एक आंचलिक -पूर्वांचली शब्द है -समौरी -जिसका अर्थ है समवयी लोग -मित्रगण क्या इस शब्द की व्युत्पत्ति को प्रकाशित कर सकेगें!
     
     

    Sudha upadhyaya
    हम चुप हैं की खलल न पड़े चुप्पी में
    आप चुप हैं की सबकुछ कहा जा चुका है
    वे भी चुप हैं की जवाब देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं
    आवो बात कर लें इसी बारे में
    जिसे लेकर इतने लम्बे अरसे तक हम चुप रहे ...
     

शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

फ़ेसबुक के कुछ कतरे ....












‎'' वेस्टइंडीज के किसी विचारक् ने एक बार कहा था कि भाषा का चुनाव अपने लिए एक दुनिया का चुनाव करना होता है और हालांकि मैं किसी दुनिया के ऊपर भाषा के कल्पित प्रभुत्व को नहीं मानता, पर भाषा का चुनाव करते समय ही किसी साहित्यकार के सामने खड़े सबसे अहम् सवाल का जवाब मिल जाता है कि मैं किस के लिए लिख रहा हूँ. मेरा पाठक कौन है.
अगर केन्या का कोई लेखक अंग्रेजी में लिखता है तो बेशक उसका कथ्य कितना भी क्रन्तिकारी क्यों न हो, वह निश्चय ही केन्या के किसानों, मजदूरों तक नहीं पहुँच पाता और न उसका इनके साथ सीधा संवाद ही बन पाता है. - न्गूगी वा थ्यांगो ''
Santosh Chaturvedi saab' kee wall se, thanks!
 


आज हमरी रायबरेली मा वोट पर रही है , बहुत मुश्किल है कांगरेस के बरे अबकी दई !
हम तो जा नहीं पायेन मुदा सब लोग नीक मनई क वोट दें !
 


मंजिलों से दूर बेवजह चल पड़े हम मयखाने में
आई पुलिस पड़ा छापा हम मिले तहखाने में
 



  • कान्हा आज भी रोता है कभी-कभी राधा की याद में... :-/
 
 

  • प्रधानमंत्री पद की इससे ज्‍यादा दुगर्ति क्‍या हो सकती है कि जनता सुनने को न आये.. यही अटल की सभा मे लोगो को खड़े होने की जगह नही मिलती थी.. इतने मे भी क्या का्ंग्रेस 22 सीट भी बचा पाने का दावा कर सकती है ? 
     


    काम करो ऐसा, कि पहचान बन जाये;
    हर कदम ऐसा चलो, कि निशान बन जाये!
    यहाँ ज़िन्दगी तो सभी काट लेते हैं;
    ज़िन्दगी जियो ऐसी, कि मिसाल बन जाये!
     


    चंद दिनों पहले sms के जरिये 'एक बच्ची की डायरी' मिली | आप भी पढिये
    : 15 जून - में माँ की कोख में आ गयी हूँ.....|
    : 17 जून - में एक टिशु बन चुकी हूँ.....|
    : 30 जून - माँ ने बाबा से कहा कि तुम बाप बनने वाले हो.....|
    : माँ और बाबा बहुत खुश है...|
    : 15 सितम्बर - में अब अपने दिल कि धडकन महसूस कर सकती हूँ.....|
    : 14 अक्टुबर - अब मेरे नन्हे-नन्हे हाथ-पैर है, मेरा सिर हे.....|
    : 13 नवम्बर - आज मेने खुद को अल्ट्रासाउंड मशीन की स्क्रीन पर खुद को देखा | वाह में एक लडकी हूँ....|
    : 14 नवम्बर - में मर चुकी हूँ | में मार दी गयी, क्योंकि में एक लडकी थी |

    लोग माओं बीबियों और प्रेमिकाओं से मोहब्बत करते है,
    तो फिर बेटियां क्यों कत्ल कर दी जाती है....................?

    डायरी की आखिरी लाइन पढ़ते हुए जो आलम हुआ उसे में बयाँ नही कर सकता हु |

     


    अंत में नागार्जुन जी की एक मजेदार कविता:

    पाँच पूत भारत माता के, दुश्मन था खूंखार
    गोली खाकर एक मर गया, बाकी रह गये चार
    चार पूत भारत माता के, चारों चतुर प्रवीन
    देश निकाला मिला एक को, बाकी रह गये तीन
    तीन पूत भारत माता के, लड़ने लग गए वो
    अलग हो गया उधर एक, अब बाकी बच बच गए दो
    दो बेटे भारत माता के, छोड़ पुरानी टेक
    चिपक गया है एक गद्दी से, बाकी बच गया है एक
    एक पूत भारत माता का, कंधे पर है झंडा
    पुलिस पकड़ के जेल ले गई,
    बाकी बच गया अंडा!
     


    यूपी चुनाव ने एक नई परिभाषा गढ़ी है, पहले खुर्शीद अब बेनी प्रसाद वर्मा के आगे क्या चुनाव आयोग बेचारा साबित हो रहा है या फिर चुनाव आयोग में शेषण जैसे चुनाव आयुक्त की कमी हो गई है जो खुल्ले सांढ़ बनते जा रहे राजनेताओं पर नकेल नहीं कस पा रही है. अपने आप में स्वतंत्र और स्वायत जवाबदेह चुनाव आयोग को नेता हों या मंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान और मतगणना तक जानता के प्रति जवाबदेह होते हुए तमाम निर्णय लेने होंगे सामने कोई भी मंत्री संतरी हो,
     

    • जब मालूम हो गया मेरा देवता पत्थर है
      किसलिए माथा रगड़कर मुनाजात करूंगा

      इस जन्म का तो कोटा पूरा हो गया बेचैन
      अब तो अगले जन्म प्यार के ख्यालात करूंगा
     


    बिंदिया चमकेगी .... चूड़ी खनकेगी ...... आसपास कहीं नजदीक ही आर्केस्ट्रा हो रहा है ... कोई लड़की गा रही है .... बहुत गजब का गा रही है .... आवाज, लय और सुर बहुत जोरदार और मस्त है .... हम सुनते हैं .... शुभ रात्रि मित्रवर .... जय श्री कृष्ण ... जय जय श्री राधे
     



    • सबकी सुनता है फिर अपनी कहता हु
      शायद यही गलती करता हु ....सबको सच्चा समझता हु
      सीधीबात कहता हु ...इसी लिए सबको खलता हु
      कल्पनाओ में नही जीता ...तर्क की बाते करता हु ...
      मेरे दोस्त तुम आज नही तो कल समझोगे ....
      में यथार्थ के धरातल पर रहता हु ....शायद यही गलती करता हु ....
      तुम्हे अपना समझता हु ...इसी लिए मुखर हो कहता हु ...
      हजारों मिल जाएँगे दिल्लगी ठिठोली करने वाले .....चोराहे में
      पर दर्पण ना मिलेगा .... .चोराहे में
      तुम्हे अपना समझता हु ...इसी लिए मुखर हो कहता हु ...
      शायद यही गलती करता हु ....****************
     


    जय जवान, जय किसान

    85 %किसानो वाले उत्तर प्रदेश में किसानो के मुद्दे गायब और भारत की 1 प्रतिशत से कम आबादी वाले और उसकी सेना की 10 % हिस्सेदारी वाले उत्तरखंड में सैनिको के मुद्दे गायब थे. वाह री!! राजनीति किसान और जवान दोनों गायब बस हर जगह बेनी, माया, मुलायम, राहुल, उमा व् सलमान है हाजिर, कोई लखनऊ में तो कोई नयी दिल्ली में मौज करेगा,यूँ ही चल रहा है ऐसे ही चलेगा किसान मर रहे देश में और सरहद पर जवान मरेगा!!
     



    • रूह तक नीलाम हो जाती है, बाज़ार-ऐ-इश्क मैं !
      इतना आसान नहीं होता, किसी को अपना बना लेना !!



    वो पूछे हमसे यार ये फसेबूक क्या बवाल है ?????
    हमने भी झन्ना कर बोल दिया ये वो शहर है जो कभी नही सोता और ना सोने देता है ;-)
     

    जिसपर लिखना मुश्किल लगे समझिए सबसे ज्यादा पसंद है.
     

    कल एक षोडशवर्षीय कन्या को "नरसों" शब्द का अर्थ समझाया। दरअसल उसे "परसों" शब्द ही पता नहीं था, तो नरसों क्या खाक समझती। बड़े धैर्य से उसे "Day after tomorrow के बाद आने वाला दिन" कहकर समझाया कि "नरसों" किसे कहते हैं।

    हालांकि वह "या या या, आई नो… आई नो" कहती रही, परन्तु मुझे शक है कि जब कभी उस कन्या को "नरसों" शब्द का उपयोग करने की जरुरत पड़ेगी, तब भी वह वही कहेगी, जैसा मैंने उसे समझाया।

    मेरे सौभाग्य से उसने यह नहीं पूछा कि "क्या नरसों का अगला दिन सरसों" होगा? वरना मुझे "सरसों और नरसों" के बीच का अन्तर समझाने के लिए उसे पंजाब तक ले जाना पड़ता… :)
    ============
    अंग्रेजी के बढ़ते वर्चस्व के कारण आम बोलचाल वाली हिन्दी के कई शब्द विलुप्ति की कगार पर हैं जबकि उर्दू के शब्द तो खत्म ही हो चुके…
     
    तू ने क़सम मैकशी की खाई है "ग़ालिब"
    तेरी क़सम का कुछ ऐतबार नहीं है
     
     

    आदम के हौवा के रिश्तों की दुनिया ओ दुनिया रे!!
    ग़ालिब के मोमिन के ख्वाबों की दुनिया,
    मजाजों के उन इन्क़लाबों की दुनिया..
    फैज़ फिराकों, साहिर मखदूम, मीरे के जौकों की दागों की दुनिया!!
    ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है!!

    मौसम महीना आया बौराने का , कल से सुरताल में फ़कीरा गाएगा ,
    रे फ़ागुन आ गया अंगना मोरे ,कल से जोगी फ़िर , जोगीरा गाएगा ...

    ..तैयारी करिए हो , मंडली , ढोल मंजीरा ले के तैयार रहो
    जी

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

ई प्रेम दिवस है कि प्रेम चोपडा दिवस .कोई समझाओ तो बे ...








  • चारों ओर शोर ,घनघोर , दुनिया मना रही है , भेलनटाईन डे ,
    ई प्रेम दिवस है कि प्रेम चोपडा दिवस .कोई समझाओ तो बे ...

    बहुत चना जोर गरम मना रहा है लोग





सचमुच शादीशुदा इंसान के लिये वैलेंटाईन सैलेंटाईन जैसे सारे उत्सव कोई मायने नहीं रखते। ऑफिस से जल्दी आ गया कि संग चाय वाय पियेंगे, गप्पा गोष्टी करेंगे और घर आकर देखता हूं कि ताला लगा है और श्रीमती जी चक्की पर आटा पिसाने गई हैं :)
 

दुष्ट बादल....huhh

लो आज फिर बारिश होने लगी
जब भी तुम दूर जाते ह़ो
बारिश होने लगती है
माना की मन उदास है
तन्हाई है
तकलीफ भी है
पर ये भी कोई बात है भला
तुम्हारी ग़ैर-हाज़री में
ये बादल
सेंध लगा कर
बस चले आते हैं
ये भी नहीं समझते की
ठण्ड में रुखसार पे
नमकीन पानी
बहुत जलन करता है
दुष्ट बादल....huhh
 

हाँ, नहीं, पता नहीं...
इन चार लफ्जों में गोया हम सबकी ज़िन्दगानियाँ उलझी हुई हैं.
 
  • खाली बगीचे से मन
    हाथों में सुर्ख गुच्छे
    संकीर्ण दिलों के बीच
    बड़ा सा दिल बने तकिये
    महंगे स्वाद हीन पकवान.
    और
    खाली होती जेबों के मध्य
    दिवस तो मन रहा है
    पर
    प्रेम नदारद है.
 
 

अँधेरे में रहने वालो ,अँधेरे का राज़ ना खोलो
कांच के सपने टूट ना जाएँ ,आहिस्ता -आहिस्ता बोलो|
 

माना कि मन की बात लिखना जरुरी है
माना कि जीवन की बात लिखना जरुरी है
पर इन सबसें भी ऊपर उठ कर आशा
अपने वतन की बात लिखना जरुरी है
माना कि सावन की बात लिखना जरुरी है
माना कि बसंत की बात लिखना जरुरी है
पर वक्त की नब्ज को पकड़ कर आशा
अब परजातंत्र की बात लिखना जरुरी है
 
 

ये है हमारी लोकतान्त्रिक संस्थाओ के हाल. देश की सर्वोच्च संस्था हो या किसी शहर की. केंद्र का मंत्री हो या एक पार्षद, सब जगह कमोबेश यही हाल है. कानून और जनता का किसी को डर नहीं . हम को लोकतान्त्रिक परम्परोअ की नाम पर चुप कराने वाला यह वर्ग खुद कितना अनुशाशन हीन और बेखौफ है, सब के सामने है. अपने हक की आवाज उठाने वाले हर सक्श को डरा धमका कर चुप कर दिया जाता है. कोई नहीं चाहता की आम जन की स्तिथि में सुधार हो. गरीबो की भूख मिटे, उन्हें तन ढकने को कपडा और सर छुपाने को आसरा मिले. चुनावो में बरसाती मेंढको की तरह आते नेता, चुनाव ख़त्म होते ही विलुप्त हो जाते है. लम्बे चौड़े वादे और लच्छे दर भाषण, बस यही है लोकतंत्र. और फिर चालू होती है पांच साल तक न ख़तम होने वाली लूट. सब कुछ जानते बूझते भी पंगु बन देखते रहते है हम. क्या जरुरत है इन विधाई संस्थाओ की. जनता के ऊपर बोझ है यह. लोकतंत्र के नाम पर हमारे खून पसीने की कमाई की यूँ बर्बादी क्यों ???
 

उनके जैसा ...
-----------
लाख हिदायतों के बाद भी
हुआ इतना ही है
कि वो
मेरे जैसे नहीं हो जाए
पर, हाँ
उनके कुछ कहे बगैर ही
देखो
मैं बिलकुल उनके जैसा
कठोर, निर्दयी हो गया हूँ !!
 
 

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को परस्पर जोड़ने वाली रायपुर-भोपाल महानदी एक्सप्रेस रेल सेवा वर्षों से बंद है. यह उपयोगी रेलगाड़ी फिर शुरू की जानी चाहिए और इसे रायपुर-भोपाल होते हुए इंदौर-उज्जैन तक चलाया जाना चाहिए . इससे दोनों राज्यों के हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी . छत्तीसगढ़ के लोग महाकाल के दर्शनों के लिए रायपुर से सीधे विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन पहुँच सकेंगे . अभी रायपुर से इंदौर -उज्जैन के लिए कोई सीधी रेल-सेवा नहीं है. रेल बजट नजदीक आ रहा है. रेलमंत्री से दोनों राज्यों की जनता का अनुरोध है कि महानदी एक्सप्रेस को पुनर्जीवित कर यह सेवा भोपाल से आगे इंदौर-उज्जैन तक बढ़ा दी जाए . रेल मंत्रालय को जरा भी घाटा नहीं होगा ,क्योंकि आज कल हर मौसम में सभी गाडियां खचाखच भरी होती हैं.
 

  • अपने होंठ सिकोड़कर बोलती हो तुम
    -- तुम्हें तो कोई पुजारी होना चाहिए था
    और चली जाती हो झल्लाकर
    धीरे-धीरे पानी भर जाता है
    उन पैरों के निशान में जो अब जा चुके हैं...
 

  • कल उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीसरे चरण का मतदान है.आप सभी साथियों! से अपील है कि आप मतदान बूथ तक जाकर मतदान में जरुर हिस्सा लें. याद रखिए, आप मतदान के द्वारा लोकतंत्र के भविष्य को और अधिक बेहतर बना सकते हैं.