राजेश खन्ना (29 December 1942 - 18 July 2012) |
" बाबू मोशाय, हम सब तो रंगमंच की कठपुतलिया हैं ... जिसकी डोर उस ऊपर वाले के हाथों में है जहाँपनाह , कब कौन कहाँ कैसे उठेगा ये कोई नहीं जानता ... हा हा हा ... बाबू मोशाय जिंदगी और मौत उस ऊपरवाले के हाथ में है उसे ना आप बदल सकते हैं ना हम "
अपने बाबू मोशाए को जाते जाते भी यह सीख दे कर जाने वाला 'आनंद' आज सच मे चला गया ... फिर कभी भी लौट कर न आने के लिए ... और कमाल की बात यह कि हम रो भी नहीं सकते ... हमारे रोते ही फिर नाराजगी भरी आवाज़ सुनाई देगी ... "पुष्पा, मुझसे ये आसू नहीं देखे जाते, आई हेट टीयर्स ..." साथ साथ अपना दर्द भी वो बयां कर देगा ... " ये तो मै ही जानता हूं कि जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है ... मै मरने से पहले मरना नहीं चाहता ..."
वैसे कितना सही कहता था न वो ... " किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम अपनी ज़िन्दगी मे ये छोटे-छोटे खुशियों के मौके खो देते हैं... "
सुनते है उस खुदा के घर जो देर से जाता है उसको सज़ा मिलती है ... पर यहाँ भी अपना हीरो आराम से बच निकलेगा यह कहते हुये ... " मै देर से आता नहीं हूं लेकिन क्या करूं, देर हो जाती है इसलिए माफी का हकदार हूं, अगर फिर भी किसी ने ना माफ किया हो तो मै यही कहना चाहता हूं हम को माफी देदो साहिब... "
राजेश खन्ना साहब के गुज़र जाने की खबर जैसे जैसे फैलती गयी लोगो की श्रद्धांजलि की जैसे एक बाढ़ सी आ गयी फेसबूक , ब्लॉग , ट्विटर, आदि पर ...
फेसबूक पर हिन्दी ब्लॉग जगत ने कैसे इस महान कलाकार को अपनी श्रद्धांजलि पेश की उस की एक झलक हम आपको यहाँ दिखा रहे है !
हार्दिक श्रद्धांजलि :-(
जवाब देंहटाएंआपका यह प्रयास सराहनीय है.
श्रध्दांजलि.....
जवाब देंहटाएंदिवंगत राजेश खन्ना पर न्यूज चैनलों में होड लगी रही सबसे घटिया कार्यक्रमों की पस्तुति की और बाजी मारी एबीपी न्यूज ने रात 11 से पौने बारह बजे तक... एक घटिया सी भाव भंगिमा के साथ उसके एक एंकर ने अर्धनग्न कपडे पहनकर जिस अंदाज में कार्यक्रम पेश किया उसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि न्यूज चैनल किस दिशा में जा रहे हैं...... शर्म आनी चाहिए स्टार न्यूज... माफ कीजिए अखिल भारतीय पैड न्यूज... माफ कीजिए एबीपी न्यूज.....!!!!!!!
जवाब देंहटाएंहार्दिक श्रद्धांजलि !
जवाब देंहटाएंस्व॰ राजेश खन्ना जी को पूरे हिन्दी ब्लॉग जगत की ओर से शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि – देखिये हमें मालूम है ... यू हेट टीयर्स ... पर क्या करें ... आज इन पर हमारा ज़ोर नहीं ... ब्लॉग बुलेटिन
जवाब देंहटाएंश्री राजेश खन्नाजी को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि ... एक्टिवे लाइफ
जवाब देंहटाएंयूं तो कल से अब तक लगातार राजेश खन्ना जी के बारे में वो वो बातें पता चलीं जो शायद अब तक हमें नहीं मालूम था , मगर इस बात ने बहुत दुख पहुंचाया कि उनका दिल बार बार टूटा ....या शायद हर बार उन्हें टूटने दिया उन्होंने
जवाब देंहटाएंओह, मैंने सोचा कि मैंने लिखा और मैंने ही पढ़ा, ज्यादा किसी को पता नहीं चला...
जवाब देंहटाएंआपने तो पढ़ा भी यहां लाकर सम्मान दिया...
धन्यवाद झाजी... :)