Followers

शनिवार, 21 मई 2011

क्योंकि , हर चेहरा एक किताब होता है ...happy facebooking


  • कितने चेहरे , कितनी किताबें ..facebook 




    • देखें दोस्त/सखा /सहेली/मित्र लोग क्या पढ लिख रहे हैं इन दिनों , बांचिए सबके स्टेटस अपडेट ..






  • एक झलक क्या देखी ज़िन्दगी की कल,
    अब तो मौत के भी मायने बदल गये ।



  • है हक़ तुमको पहुँचो आसमां तक
    पर देखो क़र्ज़ धरा का रह न जाये.




  • महानता १००% का नाम है.. १०० में से ९९ लोगों ने भी महान बताया तो बात नहीं बनती, जब तक सौवें के हलक़ में उंगली डालकर महान न कहलवा लो!!




  • दिल मे कोई होता तो तस्वीर बना लेती
    तस्वीर मे कोई होता तो सामने बिठा लेती
    सामने कोई होता तो नज़रें चार कर लेती
    नज़रों मे कोई होता तो इबादत कर लेती
    इबादत मे कोई होता तो खुदा बना लेती
    खुदा कोई होता तो मोहब्बत कर लेती
    मगर यारों ना खुदा मिला ,ना इबादत की
    ना नज़र मिली ,ना तस्वीर बनी
    दिल सूने मज़ार सा तन्हा पडा है………





  • ‎"तुम मिलती हो तो एकांत नहीं मिलता ,
    जीवन में सब एक साथ नहीं मिलता "
    अज्ञात



  • दिल्ली में कल रात से तेज हवा और बारिश के बाद से मौसम सुहाना है.


  • वह पूछते है , "What's on your mind ? "
    कोई यह बतलाओ कि हम बतलाएं क्या ???

    ( फेसबुक की नज़र ... चाचा ग़ालिब माफ़ कीजियेगा )


    • गौर करें...अगर कभी भटके नहीं,अटके नहीं,लटके नहीं,खटके नहीं,मटके नहीं,झटके नहीं तो मान लीजिए कि जिंदगी के मोर्चे पर डटके भी कुछ छूट गया है...देर किस बात की...जल्‍दी से दुरूस्‍त कर लें खुद को...






    • सोने वाले प्रलय नहीं देख पाएंगे....
      इसलिए जागते रहो...........
      और अगर प्रलय नहीं आया तो,
      हेराल्ड कैपिंग फिर कह देगा
      गणना में लिपकीय त्रुटि होगयी





    • क़यामत का लाइव टेलीकास्ट:

      सूरज डूब गया है,अँधेरा छा रहा है,तेज हवाएं चलने लगी हैं!
      हमारे 'तेज' चैनलों के बहादुर संवाददाताओं को फील्ड पर कैमरे ,माइक लेकर'रेडी' कर दिया गया है.कई स्पांसर भी मिल गए हैं.आप सब लोग जाते-जाते यह भी देख सकें कि आपका कौन साथी आपके साथ जा रहा है ?मतलब,मजे से मरते हुए ऊपर जाएँ !
      हे भगवन ! अब तो कुछ हो ही जाना चाहिए नहीं तो कई बेरोजगार हो जायेंगे !



    • अमानिशा सोम आरुषि पर, दिनकर की दप दप आभा पर।
      छ्न्द कोकिला की कुहुकों पर, गीत रचेंगे कवि पुहुपों पर। 

      अब कुछ हमारे भी झेलिए ,



    • अच्छा हुआ जो ये ससुरा facebook हमारे पढौती के दिनों में नहीं था ...वर्ना हाय ...घरवाले तो थर्ड डिविजन की खुशी मनाने लायक न बचते ...
      और इस पर टीपते हुए देखिए दोस्त कैसी सलाह दे रहे हैं 


    • Padm Prakash Singh उन दिनों फेसबुक होता तो फेस दिखाने लायक न रहते :(




    • Krishna Mohan Mishra चलो किसी तरह वकालत पास कर ली वरना मोबाइल पर फेसबुक खोले एक्जाम हाल में मित्रों से पूछते फिरते ............. कओ मियां ये लड़की छेड़ने की सजा तो आई पी सी में दी है लेकिन लड़की का दिल चुराने की सजा में कौन सी दफा लगती है..........................वही लगती है बे जो लड़की उठाने में और उससे गन्धर्व विवाह करने में लगती है (माँ बाप का कोई भरोसा है, कोई भी दफा लगा सकते हैं)




    • संतोष त्रिवेदी Santosh Trivedi सही फरमा रहे हो गुरु,लेकिन अगर अब न होता तो बुढ़ापे में फिर आप कैसे मिलते?








    • ‎1,73,000,000,00,000.....बस कुल इत्ते का ही घोटाला है .टू जी घोटाला ....शो शिंपिल है



    • इंडिया टीवी ने आज के एक्सक्लुसिव खबर में दिखा दिया कि , कनिमोडी जिस सेल में है ....उसके एक दीवार पर ...मीडियम साईज की कील के निशान और ...दूसरे पर मरे हुए मच्छर के चिन्ह भी हैं ...ओह मुझे पूरा यकीन है कि इंडिया टीवी की रिपोर्टिंग से सीबीआई को बहुत मदद मिलेगी ..















  • सोमवार, 16 मई 2011

    चेहरे की पुस्तक से कुछ अल्फ़ाज़ ..



    फ़ेसबुक पर भी अंतर्जाल की एक दुनिया सक्रिय रहती है । ज्यादा प्रखर और ज्यादा तीव्र , मगर ब्लॉग की दुनिया से अलग ही चलती सी दिखती है । सोचा कि जब ब्लॉग पोस्टों को फ़ेसबुक पर डाल कर पढवाया जा सकता है तो फ़िर फ़ेसबुक को ब्लॉग पर क्यों नहीं लाया जा सकता है । बस इसी विचार से इन पोस्टों को आप तक लाने का मन बनाया , तो लीजीए देखिए ,आइए देखते हैं कि मित्र मंडली क्या पढ लिख रही है आजकल
    • पहले टीवी पर खूब समाचार देखता था,पर जब से ई गला-फाड़ प्रतियोगिता शुरू हुई है,सुनने में डर लगता है.अब ई समाचार डराता है !पहले तो अपराध की ख़बरों में ही चिल्लाते थे अब दुनिया के नाश को आतुर ये नामुराद बैक-ग्राउण्ड में 'रामसे-ब्रदर्स 'का संगीत बजाते हैं !
      खुद ही सुबह बाबाओं को बुलाते हैं,शाम को बाबा की 'रंगीन' सीडी भी चलाते हैं.
      अब इनसे कोई पूछे कि इन्हें किसलिए देखा जाये? ख़बरों के तईं तो कतई नहीं !
       

      जिसे 25 रुपये लीटर पेट्रोल चाहिए, तुरंत संपर्क करें
       
      प्रसिद्ध व्यंग्यकार भाई नीरज बधवार जी के फ़ेकिंग न्यूज़ पर 

      अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और रोहन गावस्कर...सफलता की कीमत सिर्फ सफल आदमी को ही नहीं चुकानी पड़ती बल्कि उसके बच्चों के रूप में बाद में देश को भी भुगतनी पड़ती है!
      ई हैं अपने पिरेसान बाबू ..उर्फ़ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ़ पीडी , देखिए का बांच रहे हैं 


      मुझे C अथवा C++ का कोई भी प्रोग्राम किसी मुक्तकछंद से कम नहीं दिखता है.. कभी प्रेम रस में सराबोर तो कभी वीर रस में.. कभी कभी तो ऐसा लगता है जैसे for loop मानो ऐसा कह रहा हो जैसे for you.. जन्म-जन्मांतर का साथ हो.. continue के कार्यान्वित होने भर से ही एक उल्लास सा छा जाता है, कि यह कोड अभी छोड़ कर नहीं गया है, पुनः कार्यान्वित होगा.. वहीं Stack Overflow हो कर प्रोग्राम के क्रैश होने की तुलना मैं मृत्यु से करना चाहूँग
       
       अपने तेवर के साथ ..श्री जय कुमार झा 

      दिल्ली की मुख्यमंत्री अब दिल्ली जलबोर्ड का नीजिकरण करने जा रही है....अब सवाल यह उठता है की सारा काम,दाम व व्यवस्था नीजि कंपनिया संभालेगी तो शीला दीक्षित जैसे लोग क्या मुख्यमंत्री इन कंपनियों द्वारा जो जनता का खून चूसा जायेगा उसमे दलाली खाने के लिए बनी है....मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की उपयोगिता इस देश में समाप्त हो चुकी है अब ये लोग सिर्फ और सिर्फ देश व समाज को लूटने वालों से दलाली उसूल करने का काम भर करते हैं........
       
      अभिषेक बाबू क्या लिखते हैं देखिए 

      ये तो सभी को लगता होगा, लेकिन मुझे तो हर बार घर जाने के बाद वहां से वापस आने का मन एकदम नहीं करता...और जिस दिन वापसी का ट्रेन होता है उस दिन सुबह से बहुत उदास रहता हूँ.....और फिर घर से चलने के कम से कम एक दो हफ्ते तक तो ये लगता ही है की घर वापस चला जाऊं....
       
      अब कुछ अपनी उक्तियां भी ठेल दी जाएं ..

      अरे सच में मुझे बहुत सारी विज्ञापन दाता कंपनियों ने अपनी एड के लिए संपर्क किया है , उम्मीद है कि अगली सीडी में आपको ..ये तो बडा टोइंग है के विज्ञापन भी सुनने को मिलें मेरी सीडी में ..: श्री अमर सिंह 
       

      तेल वृद्धि पर बोलते हुए कहा , हमने तो कहा ही था कि ओसामा जी के असामयिक निधन का प्रभाव भारत पर भी पडेगा ..श्री पिग विजय सिंह

      अब तक देश ने जाने कितने ही तूफ़ान , सुनामी , बाढ , और भूकंप वेस्ट कर दिए .....कद्दू ...इनसे एक नेता तक तो मारा नहीं गया ...ये भी साले गरीबों पे ही जोर आजमाते रहे हैं
       
      मुझे पता था , मनमोहन जी , मेरे द्वारा खाए पैसों की भरपाई के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे ..सुरेश कलमाडी

      पेट्रोल पंपों पर भी आरक्षण व्यवस्था लागू होनी चाहिए ....मायवती (खबर सुनी है )
       
      उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम बढने का रत्ती भर भी फ़र्क नहीं पडेगा ..सत्ता पक्ष ने सवारियों को हाथी की सवारी करने और विपक्ष ने सायकल पर चलने की व्यवस्था कराई है ......देखा इसे कहते हैं ....आपदा प्रबंधन ...जय हो बहिन जी की जय
       
      तो बस आज के लिए इतना ही ...हैप्पी फ़ेसबुकिंग एंड हैप्पी ब्लॉगिंग 

    शुक्रवार, 13 मई 2011

    कुछ अपडेट , कुछ जल्दी कुछ लेट




    पहले कुछ हमारे अपडेट्स
    • राहुल बाबा के साथ , दिग्गी बाबा भी अरेस्ट हो गए थे , उनका कहना है कि वे जिसका साथ देते हैं तो बस अईसे ही देते हैं , अगर उन्हें पता होता कि आज ओसामा जी बिन जी और लादेन जी ..यानि कुल मिला के जीजाजी ..को अमरीका लुढकाने वाला है तो वे ओसामा का भी साथ देने अटपटाबाद जरूर जाते ..और वे तो लादेन की बीवी के पीछे छिपते भी नहीं
    विकीलीक्ज़ ने मान लिया है कि उन्हें सिर्फ़ एक ही चीज़ से खतरा है , वो ये कि अमर सिंह के लीक होते टेप ..विकीलीक्क्ज़ के लीक पर ज्यादा भारी हैं ..अमर सिंह विकीलीक्ज़ से कहीं आगे हैं ..अगले पचास साल तक लीक होने के लिए तो उन्होंने सीडी का स्टॉक पहले ही बनवा लिया है

    जमीन अधिग्रहण मामले में कोई विवाद नहीं है सरकार तो बस ये पता कर रही है कि कौन सी जमीन दलित जमीन है ..ताकि उसके साथ पूरा न्याय हो सके ..अबे ये पटवारी बताइए न रहा है कि कौन कौन जमीन दलित जमीन है ....कहता है जमीन में दलित जमीन और सवर्ण जमीन नहीं होता है ..झुट्ठा ..होता कैसे नय है ...उस जमीन पे लोग खडे होकर ही राजनीति कर रहे हैं ..

    मनमोहन सिंह, दिग्ग विजय सिंह, अमर सिंह ...अबे सुने थे कि देश में "सिंह " की संख्या कम हो रही है .....बकवास बात है ...मर तो रहा नहीं है कोई भी
    ··
    अमर सिंह के टेप के कारण हमें खासा नुकसान हुआ है ...टी सीरिज़ । अमर सिंह को वे सारे टेप टी सीरीज़ से ही लीक करवाने चाहिए थे
    अमर नाम रखने से भी आदमी अमर हो जाता है ..अब भी सक है का ....इतना बडा अमरत्व तो ऊ एट पैक वाले जॉन भईया भी पा सके होंगे
    ...जय हो जय हो ..डा मनमोहन सिंह के बाद अब इन साले डा अमर सिंह को भी झेलिए ...झेल जाईएगा न दो दि सिंह ..न त दिग्विजय सिंह तो ..हां ..तब न कहते हैं मान जाया करिए
     
    भट्टा में मैं भी आमरण अनशन पर बैठूंगी - मायावती । लेकिन आप तो खुद सीएम हैं ..?????
    .ठीक है फ़िर बीच में जूस ले लूंगी ..आधा आधा घंटे पर
    ..
    वो धूप के टुकडे , वो तपिश की .........अबे छोडो बे , बकवास बात है ..इत्ती गर्मी में कोई कविताई कैसे कर सकता है जी ...हफ़्फ़ हफ़्फ़ ...बहुत ...बहुत माने बहुते गर्मी है जी ..एकदम भकमोच्च्ड छोडाए हुए है समझिए तो ...
     
    • किसानों को उकसा कर किसी को राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकने दूंगी -मायावती
      मैं खुद ये रोटियां सेंकूंगी -मायावती ।
      अबे किसान बचेगा ही नहीं तो रोटियों तक नौबत कहां आएगी बे नमूनों

    ममता बनर्जी :मुझे इस जीत के लिए जिस चीज़ ने प्रेरित किया वो था ...इस बार आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स की अच्छी परफ़ार्मेंस ...लडोबो , भिडबो , जीतबो रे ...

    क्या खाक जिंदगी जी रहे हैं यार , आज बैठे हैं अभी इस कंप्यूटर पे बिसूरते और कराहते कि ..हाय के वक्त कभी ..बिताया करते थे आम के बगीचों में
    • एक बार अगर जनता ढंग से अपने पांच साल का हिसाब किताब मांग ले सरकार से तो यकीन मानिए कौनो ससुरा नेता नय बनेगा ....बस एक बार के पांच साल
     
    और अब कुछ दोस्तों के अपडेट 
    सुनने में आया है की ब्लॉगर बंद है?????ब्लॉगर बाबुओं का टाईम कैसे कट रहा होगा..उनके तकलीफ को मैं भी एक ब्लॉगर होने के नाते महसूस कर सकता हूँ ..:P :P. मैं अभी थोडा दूर हूँ ब्लॉग्गिंग से, तो ऐसे में अच्छा ही है की ब्लॉगर इसी वक़्त खराब हुआ...अब देखिएगा, जब मैं फिर से ब्लॉग्गिंग करूँगा तो ब्लॉगर ठीक हो जाएगा :P :) :)
     
    हुर्र्रे ब्लॉगर चलने लगा... लेकिन 2 दिन पुरानी पोस्ट और कमेन्ट डिलीट हो गए हैं.... दो दिन पहले ही ब्लॉग पर २ घंटे लगा कर मेहनत की थी... वोह सेटिंग भी उड़ गयी...

    :-(
     

    जब कोई राजनीतिक दल जीतता है तो उसके कार्यकर्त्ता और समर्थक इतने ख़ुश क्यों होते हैं कि सड़क पर नाचने और मिठाई लुटाने लगते हैं:
    1. उनकी समझ में क्रांति हो चुकी होती है।
    2. उन्हें लगता है देश/प्रदेश में पहली बार काम करने वाली सरकार आयी है।
    3. वे इसलिए इत्ते ख़ुश होते हैं कि अब उनके सारे रुके हुए जायज़/नाजायज़ काम आसानी से हो सकेंगे।
    4. कोई चौथा/पांचवां कारण होता है।
     

    पश्चिम बंगाल में TMC विधायकों का सपथ ग्रहण करने से पहले एक जरुरी काम करना है. अपने कामरेड भाइयों को जो की 34 साल से सत्तासीन हैं उन्हें विपक्ष में बैठने की ट्रेनिंग देना. वे ट्रेनिंग दे भी रहे हैं बिलकुल फ्री. बस उनकी एक शर्त है. बदले में उन्हें कामरेड उन्हें लम्बे समय तक सत्ता से चिपके रहने का हुनर सिखा दें. साफ सुथरा ओफ्फर है बिलकुल एक हाथ से दो दूसरे से ले लो.
     
    आपके ख़याल में वह कौनसा बैंक है जिससे उसके कस्टमर्स सबसे ज़्यादा परेशान हैं ?
     
    आजा एक बार छू ले ए नाखुदा
    कम से कम धडकन को तो
    सुकून आ जाये और
    दिल धडकना बंद हो जाये
    कम से कम मौत तो
    बेजा ना जाये
     

    कायदा तो ये बनता है कि ममता बैनर्जी अपनी धन्यवाद यात्रा टाटा नैनो में बैठकर शुरू करें!
    नई पोस्ट पुराने पोस्ट मुख्यपृष्ठ