Followers

रविवार, 8 मई 2011

फ़ेसबुक और ब्लॉगर का करा दिया गठबंधन






तो अचानक ही उग आए आइडिए से निकले इस ब्लॉग का नाम तो आपने देक ही लिया ...फ़ेसबुक । इन दिनों जितना समय अंतर्जाल पे बीतता है उसमें से काफ़ी सारा समय फ़ेसबुक का कोर्स करते ही बीतता है ..और कमाल धमाल के कारनामे होते चलते हैं वहां । सो सोचा कि क्यों न फ़ेसबुक का गठबंधन ब्लॉगर से करा दिया जाए ..जरूर ही कमाल की चीज़ बन के निकलेगी एक ठां टाईप ..

तो लीजीए पहिले कुछ स्टेटस देखिए , खाकसार के



भारत ने भी कहा है कि अब हमारी सेना भी जोश में है और वो भी अमेरिका की तरह ही कारवाई करते हुए अजमल कसाब को गोली से उडा देगी ...बस एक बार पता चल जाए कि .......हैं कहां वो छुपा हुआ ...हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए पवन हंस ने सहमति दे दी है और उडाने के लिए एक नकली पायलट ने ...सेना में मायावती ने एक दलित को रखने की मांग की है ..दिग्विजय जी ने कहा है कि वे सारा ऑपरेशन लाईव देखेंगे .नाम होगा ऑपरेशन फ़ांसीफ़िक्सेटा...
 
 ____________________________________________________________________________________________________________
कल उत्तर प्रदेश में हुई झडप और किसानों की मौत को लेकर फ़ौरन ही एक जांच कमेटी बनाई जाएगी ..obviously किन्हीं दलित को तो रखा ही जाएगा कमेटी ..उसे फ़ौरन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा 378 बार उसका कार्यकाल बढाया जा सकता है ..इसके बाद भी अगर बेशर्मों की तरह उसने रिपोर्ट पेश कर ही दी ..तो उसे सिरे से नकार दिया जाएगा ..लेकिन नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं की जाएग ....हाथी वाले राजा ने कहा है


    • Jaikumar Jha हाथी वाले राजा तथा अपने जीते जी अपनी मूर्ति बनवाने वाली बेबकूफ रानी ने भी यही कहा.....


    • अजय कुमार झा दोनों एक ही हैं जय भाई ..आपने ठीक पहचाना


    • Padm Prakash Singh तनाव पूर्ण स्थिति को नियंत्रण में लेने का तनाव साफ़ दिख रहा है हाथी वाली रानी पर... लेकिन शायद भूल गयी हैं काठ की हांडी एक ही बार ...!
 ___________________________________________________________________________________________________________
शिक्षा के अधिकार अधिनियम को सरकार ने पूरे देश में लागू कर दिया है .... संसद देश से ऊपर है

 ____________________________________________________________________________________________________________________
 

अभी अभी एक सन्नाट आइडिया आया है फ़ेसबुक के नाम का ब्लॉग बनाया जाए ..और यहां के स्टेटस अपडेट को उनके टीप के साथ उठा के ले चला जाए ..एक पोस्ट टनाटन ..और बहस की बहस ...विमर्श का विमर्ष ...फ़ेसबुक और ब्लॉगिंग को एक साथ मिला देता हूं ....


    • Shivam Misra अरे गजब ...


    • अजय कुमार झा बन गया हा हा हा एक और ब्लॉग नाम है .....फ़ेसबुक


    • Prashant Priyadarshi पुराना आइडिया.. हम तो तीन चार पोस्ट पटक भी चुके हैं ब्लॉग पर ऐसे ही.. :D :P


    • Shivam Misra देख लिए और अनुसरण भी करने लगे ...


    • अजय कुमार झा अबे चलो बे ...तुम्हारा टीप को वीटो किया जाता है ..ब्लॉग पर पोस्ट लगाने का काम तो सब्बे किया है एक न एक बार ..पूरा ब्लॉग ही बना डाले हैं ..फ़ेसबुक ..के नाम का


    • अजय कुमार झा मर गए ..ल्यो आप पहुंच भी गए ..
      about an hour ago ·

    • Shivam Misra और का नहीं ...


    • Shivam Misra हमारे जासूस कोने कोने कोने कोने में तैनात है ...


    • अजय कुमार झा शिवम भाई नीचे रद्दी की टोकरी पर आई पोस्ट पढ के बताइए और बेटा पीडी तुम भी फ़ौरन बताओ ..सायरी मारे हैं आज ..बस समजह लो कि मार ही दिए हैं सायरी को


    • अजय कुमार झा हे हे हे हे पटना का गोल घर ही ले रहे हैं किराया पर ..जासूसवा सब कोना ताकते ताकते ही गुजर लेगा


    • Prashant Priyadarshi हम पढ़ भी चुके हैं.. आजकल टिपियाने में कंजूसी करने लगे हैं सो कमेन्ट नहीं किये.. :)


    • Prashant Priyadarshi बढ़िया लिखे हैं.. कम से कम उन कवितायों से तो बहुत अच्छा है जो किसी 'कविता' की याद में हर दिन कम से कम डेढ़ हजार पोस्ट में आ जाता है.. :D


    • अजय कुमार झा रुको बेटा जब फ़ेसबुक को वहां ले जा सकते हैं तो ब्लॉग को नय ला सकते हैं यहां ..एक एक टुकडा पेस्ट कर देते हैं ,,..स्टेटस के रूप में झेलते रहना


    • अजय कुमार झा हा हा हा रोते रहो अब


    • Prashant Priyadarshi हम भैया दिल्ली नहीं जा पाए.. मेरा सारा फ्लाईट कैंसल हो गया था.. अभी भी चेन्नई में ही बैठे हुए हैं.. :(


    • अजय कुमार झा सत्यानाश ...अबे तुम लोग पानी जहाज का टिकट काहे नहीं कटा के रखता है पहले से ही ..ताकि ऐसे समय पर कम से कम कह तो दोगे न ..जहाज पकड लिए हैं ..पहुंच ही जाएंगे


    • संतोष त्रिवेदी Santosh Trivedi bhaiya...kabhi-kabhar fb par serious chintan ho jata hai, par oo chhota hota hai...aisa sannaat idea ka ham thode din pahle apne blog maa dhakel chuke hain...chaho to dekh lo teen tho laghu rachnayen milengi unmen aapke baauji ke naam bhi hai ek tho! www.santoshtrivedi.com
      about an hour ago ·
 
 _______________________________________________________________________________________________________________________



तू खुद ही उजाड ले , कायनात अपनी ओ खुदा ,

खुद इंसान भी तो है , इसी ज़िद पर तुला ....



    • Vandana Gupta क्यों डरा रहे हो बेचारे को………।


    • Vandana Gupta वैसे ही इंसान से सहमा सहमा रहता है वो


    • Vandana Gupta thnx for liking

    •  
      अजय कुमार झा यू आर आलवेल वैलकम मादाम


    • अजय कुमार झा और वेलकम ही क्यों , सीलमपुर , भजनपुरा ,शाहदरा भी आलवेज ही आलवेज ..बाय डिफ़ाल्ट

    •  
      Vandana Gupta are ham to welcome hain magar bechare khuda ko kyun fansa diya


    • Vandana Gupta aye haye aise bheed bhad wale ilaake me to chalna bhi mushkil hai




    • Vandana Gupta koi badhiya jagah batayi hoti tab to aane ka maza tha


    • अजय कुमार झा ल्यो वो कह रहे थे हमें तुमने फ़सा रखा है ..वर्ना इस जमाने में और भला क्या रखा है


    • अजय कुमार झा हमने भी कहा


    • Vandana Gupta oh aur kis kis ne kaha?


    • अजय कुमार झा अबे लानत है ,हमने ऐसा कौन सा


    • अजय कुमार झा अमृत का घूंट लगा रखा है


    • संतोष त्रिवेदी Santosh Trivedi bhai! vo maa ki tarah hai...kyoon ujadega?


    • अजय कुमार झा आप वाह वाह तो कहिए जी ..वर्ना खाली दरी पर मुशायरा करते किस शायर को अच्छा लगेगा


    • Vandana Gupta wah wah wah wah wah wah wah wah wah wah waha


    • Vandana Gupta bas ya aur bhejoon?


    • Vandana Gupta pet to bhar gaya hoga


    • अजय कुमार झा अमां आपने तो एंगल ही अलग दे डाला संतोष भाई शायर का ईशारा जरा एनवायरमेंटल अवेयरनेस जगाने का सा था


    • Vandana Gupta are kya karenge .....bekar ke chakkaron me mat fansiye.........aapke kahne se kaun sa badal jayega........
      about an hour ago · 
       तो आज का कथा सार यही था भक्तजनों अब तो फ़ेसबुक का गठबंधन हमने ब्लॉगर से करा ही दिया है तो बस आगे देखते जाइए


13 टिप्‍पणियां:

  1. अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर यह बेहद उम्दा उपहार दिया आपने हम सब को !
    बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं इस शुरुआत के लिए !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया है.. वहाँ कुछ भी बकर काट लेते थे, अब बच के रहना पड़ेगा.. ;)

    जवाब देंहटाएं
  3. " ek shandar blog ... jisme jankari ..dard aur hansi bhi milegi ...badhai ho "

    जवाब देंहटाएं
  4. हाय हमारी बेइज्जती का होगा भिया...

    जवाब देंहटाएं
  5. ....बाद में आने वाली टीपों का क्या होगा रे ......कालिया?


    क्यों नहीं पूरा स्टेटस पेज ही चिपका देते ?

    जवाब देंहटाएं
  6. स्वागत है...

    अजय बाबू को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ...मिठाईयाँ...वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. जन्म दिन की दिली मुबारकें.....

    जवाब देंहटाएं
  8. ∙तू खुद ही उजाड ले , कायनात अपनी ओ खुदा ,

    खुद इंसान भी तो है , इसी ज़िद पर तुला हुआ ....

    अजय भाई अगर इसे सच्ची में आपही लिखे हैं तो देर न करिये... बज्मे सुखन आपका इंतज़ार कर रही है

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया..जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो अजय जी को..

    जवाब देंहटाएं
  10. पदम भाई अमां लिखा तो हमी ने है ..रद्दी की टोकरी पर ही धरा है सारा माल चाहे तो देख लीजीए

    जवाब देंहटाएं
  11. आपके जन्मदिन के साथ साथ इस नए ब्लॉग को भी बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  12. फेसबुक में फर्जीवाड़ा
    पसंद का बटन कहां है
    हमें तो उसे चटकाना है

    जवाब देंहटाएं

पोस्ट में फ़ेसबुक मित्रों की ताज़ा बतकही को टिप्पणियों के खूबसूरत टुकडों के रूप में सहेज कर रख दिया है , ...अब आप बताइए कि आपको कैसी लगे ..इन चेहरों के ये अफ़साने