कुछ अपडेट , कुछ जल्दी कुछ लेट
पहले कुछ हमारे अपडेट्स
राहुल बाबा के साथ , दिग्गी बाबा भी अरेस्ट हो गए थे , उनका कहना है कि वे जिसका साथ देते हैं तो बस अईसे ही देते हैं , अगर उन्हें पता होता कि आज ओसामा जी बिन जी और लादेन जी ..यानि कुल मिला के जीजाजी ..को अमरीका लुढकाने वाला है तो वे ओसामा का भी साथ देने अटपटाबाद जरूर जाते ..और वे तो लादेन की बीवी के पीछे छिपते भी नहीं
विकीलीक्ज़ ने मान लिया है कि उन्हें सिर्फ़ एक ही चीज़ से खतरा है , वो ये कि अमर सिंह के लीक होते टेप ..विकीलीक्क्ज़ के लीक पर ज्यादा भारी हैं ..अमर सिंह विकीलीक्ज़ से कहीं आगे हैं ..अगले पचास साल तक लीक होने के लिए तो उन्होंने सीडी का स्टॉक पहले ही बनवा लिया है
जमीन अधिग्रहण मामले में कोई विवाद नहीं है सरकार तो बस ये पता कर रही है कि कौन सी जमीन दलित जमीन है ..ताकि उसके साथ पूरा न्याय हो सके ..अबे ये पटवारी बताइए न रहा है कि कौन कौन जमीन दलित जमीन है ....कहता है जमीन में दलित जमीन और सवर्ण जमीन नहीं होता है ..झुट्ठा ..होता कैसे नय है ...उस जमीन पे लोग खडे होकर ही राजनीति कर रहे हैं ..
मनमोहन सिंह, दिग्ग विजय सिंह, अमर सिंह ...अबे सुने थे कि देश में "सिंह " की संख्या कम हो रही है .....बकवास बात है ...मर तो रहा नहीं है कोई भी
··
अमर सिंह के टेप के कारण हमें खासा नुकसान हुआ है ...टी सीरिज़ । अमर सिंह को वे सारे टेप टी सीरीज़ से ही लीक करवाने चाहिए थे
अमर नाम रखने से भी आदमी अमर हो जाता है ..अब भी सक है का ....इतना बडा अमरत्व तो ऊ एट पैक वाले जॉन भईया भी पा सके होंगे
...जय हो जय हो ..डा मनमोहन सिंह के बाद अब इन साले डा अमर सिंह को भी झेलिए ...झेल जाईएगा न दो दि सिंह ..न त दिग्विजय सिंह तो ..हां ..तब न कहते हैं मान जाया करिए
भट्टा में मैं भी आमरण अनशन पर बैठूंगी - मायावती । लेकिन आप तो खुद सीएम हैं ..?????
.ठीक है फ़िर बीच में जूस ले लूंगी ..आधा आधा घंटे पर ..
वो धूप के टुकडे , वो तपिश की .........अबे छोडो बे , बकवास बात है ..इत्ती गर्मी में कोई कविताई कैसे कर सकता है जी ...हफ़्फ़ हफ़्फ़ ...बहुत ...बहुत माने बहुते गर्मी है जी ..एकदम भकमोच्च्ड छोडाए हुए है समझिए तो ...
किसानों को उकसा कर किसी को राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकने दूंगी -मायावती
मैं खुद ये रोटियां सेंकूंगी -मायावती ।
अबे किसान बचेगा ही नहीं तो रोटियों तक नौबत कहां आएगी बे नमूनों
ममता बनर्जी :मुझे इस जीत के लिए जिस चीज़ ने प्रेरित किया वो था ...इस बार आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स की अच्छी परफ़ार्मेंस ...लडोबो , भिडबो , जीतबो रे ...
क्या खाक जिंदगी जी रहे हैं यार , आज बैठे हैं अभी इस कंप्यूटर पे बिसूरते और कराहते कि ..हाय के वक्त कभी ..बिताया करते थे आम के बगीचों में
एक बार अगर जनता ढंग से अपने पांच साल का हिसाब किताब मांग ले सरकार से तो यकीन मानिए कौनो ससुरा नेता नय बनेगा ....बस एक बार के पांच साल
और अब कुछ दोस्तों के अपडेट
सुनने में आया है की ब्लॉगर बंद है?????ब्लॉगर बाबुओं का टाईम कैसे कट रहा होगा..उनके तकलीफ को मैं भी एक ब्लॉगर होने के नाते महसूस कर सकता हूँ ..:P :P. मैं अभी थोडा दूर हूँ ब्लॉग्गिंग से, तो ऐसे में अच्छा ही है की ब्लॉगर इसी वक़्त खराब हुआ...अब देखिएगा, जब मैं फिर से ब्लॉग्गिंग करूँगा तो ब्लॉगर ठीक हो जाएगा :P :) :)
Hey...........Blogger is back.............
हुर्र्रे ब्लॉगर चलने लगा... लेकिन 2 दिन पुरानी पोस्ट और कमेन्ट डिलीट हो गए हैं.... दो दिन पहले ही ब्लॉग पर २ घंटे लगा कर मेहनत की थी... वोह सेटिंग भी उड़ गयी...
:-(
बहुत सटीक!!!
जवाब देंहटाएंbahutai badhiya!
जवाब देंहटाएं