Followers

मंगलवार, 3 सितंबर 2013

चेहरे जो बयां करते हैं

    • सलिल वर्मा
      मेरी आदत खराब है...
      मैं कमेन्ट करते वक्त जब भी कभी कई शे'र लिखता हूँ, तो शायर का नाम नहीं लिखता...
      वज़ह ये कि कई मर्तबा शे'र याद होता है - पर शायर का नाम नहीं...
      और दूसरी वज़ह ये कि मुझे अपनी बात कहना होती है...
      .सबसे ज़रूरी बात ये कि मेरी शायरी तो तमाम शायरों की हीरों सी चमकती शायरी के बीच कोयले सी अलग ही दिखाई दे जाती है... इसलिए अपने शे'र (?) में भी अपना नाम नहीं लिखता!!

        • Amit Kumar Srivastava
          अरसा हुआ ,हिचकी नहीं आई ।


            • Isht Deo Sankrityaayan
              इस जहां की नहीं हैं तुम्हारी आंखें ............... (मने कुछ एलियन टाइप का मामला है का?)


          Vineet Kumar
          समागम में जाने की जहमत उठाने के बजाय सीधे टीवी देखते रहने से कृपा आनी शुरु हो जाती है..अब भी अलग से ये बताने की जरुरत है कि टेलीविजन पाखंड और अंधविश्वास की वर्कशॉप चलाने का काम करता है.


        • Mridula Pradhan
          मैं जगा-जगा सोता था.....
          मेरी पलकों पर
          तुम, करवटें बदलती थी,
          मैं जहाँ कहीं होता था,
          तुम्हारी सांस,
          मेरी
          सांसों में, चलती थी......



          • Shyamal Suman
            हाल सुमन बेहाल है, किसको कहें कलेश।
            दत्तक बेटा रो रहा, माता गयीं विदेश।।


            • Priyanka Rathore
              रात का आखिरी पहर है .... शायद सुबह होने को है .... कभी सुना था ... रात का ढलना उसकी नियति है ...!

          • Sagar Nahar
            गरज-बरस प्यासी धरती पर....
            आहा! एक हफ्ते की तेज गर्मी के बाद बारिश.. भीगने का मन हो रहा है।


                  • अरुण अरोरा
                    शेर को तुम्हारे करीब आने दो। जैसे ही वह तुम्हारे करीब आ जाए, उसे पकड़ लो!
                    शेर का तब तक पीछा करो, जब तक कि वह थक न जाए। जैसे ही वह थक जाए, उसे पकड़ लो!
                    भारतीय मीडिया का तरीकाबिल्ली को पकड़ो और उसे तब तक न्यूज में दिखाते रहो , जब तक कि वह देखने वाले तंग होकर उसे शेर ना मान ले !


              • निन्दक नियरे राखिये
                बताइये भला?
                चोर फाइलें लौटाने की सोच भी रहा हो तो बड़े आदमी की इतनी बड़ी धमकी के बाद कैसे लौटाये? लौटा कर मरना है क्या?
                कोयला आवंटन घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि सरकार कुछ नहीं छिपा रही. अगर किसी ने फाइलें गायब की हैं तो उन्हें सजा मिलेगी.


                • Arpit Bansal
                  मिसाइल सीरिया की तरफ जाती है और शेयर बाजार धराशायी हो जाता है ! ये चक्कर क्या है ?


                  • ज्योति राय
                    हमारे एक जानने वाले है , थोडा सा बाबा लोगों में और ज्यादा बाबागिरी में भरोसा है उन्हें l पिछले कुछ दिनों से बडे परेसान से है , जिस बाबा की शरण में जाते है उसी बाबा की पोल खुल जाती हैं .... मने पिछले एक साल से तीन तस्वीरें बदल चुकी हैं उनके पूजा घर में l सोच रहीं हूँ कल जाकर पता करूँ कि अब किस बाबा का नंबर है वैसे बता दूँ पिछली बार आसाराम की फोटू देखा था और इस पर थोडा शास्त्रार्थ भी हो गया था


                    • आचार्य रामपलट दास
                      महत्वाकांक्षा का मोती निष्ठुरता की सीपी में पलता है ....... हमने तो पढ़ा था ; डी डी वंजारा साहेब ने नहीं पढ़ा शायद !



                      • VK Boss
                        चलो जानू अब ..........झगड़ा खत्म भी करो !
                        झाड़ू पोचा मेने कर दिया पानी अब तुम भरो !!


                      • B.d. Rai
                        आजकल हरेक टीवी चेनल पर फटाफट खबरों जैसे 30 सेकंड मे 100खबरे,200खबरे आदि का प्रसारण सुनकरयेसा लगता है की ये न्यूज़ वाले दर्शको को नादान समझते है।समाचारके एक वाक्य= एकखबर प्रसारण ऐसा की सरदर्द हो जाए। क्या यह उचित है?

                      • Madhu Gupta
                        प्यार प्यार तो सब कहते हैं करता कोई नहीं
                        मरता मरता सब कहते हैं मरता कोई नहीं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मधु गुप्ता ,,,,,

                        • Rekha Joshi
                          खूबसूरत थी जिन्दगी जब हाथो में हाथ था तुम्हारा
                          खूबसूरत थी जिंदगी जब प्यार भरा साथ था तुम्हारा
                          दे कर दर्द कहाँ चले गए हमे अपनी यादों में छोड़ के
                          पाते है हम चैन औ सुकून ख्याल आता है जब तुम्हारा
                          रेखा जोशी

                            Prashant Priyadarshi
                            आओ चलो तारों का क़त्ल कर कुछ दुआ मांगते हैं!!!

                            • Bs Pabla
                              घरेलू और वैश्विक समस्यायों को 'रि-सेट' करने के लिए एक विश्वयापी युद्ध तो अवश्यंभावी लग रहा


                            • Kajal Kumar
                              पाकि‍स्‍तान प्रधानमंत्री को ISI चलाती है,
                              अमरीकी राष्‍ट्रपति‍ को कौन .... (?)


                              • बेचैन आत्मा
                                साधू को नारी से निश्चित दूरी बना कर रहना चाहिए। वह चाहे बहन हो, माँ हो, बेटी हो या फिर पोती। नीयत का क्या है! कभी भी डोल सकता है।
                                ...हरि ओम बोलना पड़ेगा। कानून को मानना पड़ेगा।


                                    • Anand G. Sharma
                                      "असत्यमेव लभते" - "याss बेईमानी तेरा आसरा" - वाले आखिर कब तक झूठमूठ का "सत्यमेव जयते" का नकाब लगा कर रखते ?नकाब की जिन्दगी की भी कोई मियाद होती है या नहीं ?नकाब पुराना होने पर सड़ कर बदबू तो मारेगा ही और फिर सड़े गले नकाब से बीमारी होने के पहले उसे उतार फेंकना बिलकुल समझदारी का काम है |


                                  • Ranjana Singh
                                    वो बोली की मीठी गोलियों के व्यापारी हमें सतरंगी गोलियाँ पकड़ाते हैं और हम उसे चूसते मगनमन उन तमाम दो कौड़ी के बाबाओं, नेताओं को बिना उनका चरित्र परखे अपना हीरो, अपना भाग्यविधाता बना सैकड़ों हजारों करोड़ का स्वामी बना देते हैं..
                                    और मिडिया,, उसके लिए तो दोनों ही हाल में खेल मुनाफे का है.नाम/ब्राण्ड बना उसे भी भुनाती है और फिर बदनाम बना उससे कमा लेती है..और अंततः इन तमाम फ़ाइव स्टार फादरों,इमामों, बाबाओं ने जो विस्तृत अंधभक्त साम्राज्य खड़ा किया है,उसका उपयोग बड़ी ही सरलता से राजनेता अपने व्यक्तिगत हित साधना के लिए करते हैं..

                                    • डॉ. सुनीता
                                      दूर-दूर और
                                      सब कुछ दूर
                                      होते-होते
                                      हो गया इंसान
                                      खुद से दूर
                                      अब कितना होगा दूर
                                      देखते रहिये
                                      पहले घर-परिवार
                                      गाँव-जवार
                                      अंचल-क़स्बा
                                      नगर-बाज़ार
                                      अपने निजी रिश्ते-नाते से ...
                                      बचा क्या..?
                                      केवल...
                                      ...बातें बेवजह...बेचैन दिल-दिमाग का हाल...
                                      डॉ.सुनीता


                                    • जयदीप शेखर
                                      लगता तो नहीं है कि उनकी या उन-जैसे धर्मोपदेशकों का "आध्यात्मिक स्तर" ऊँचा उठा हुआ है- मुझे तो ये लोग बहुत ही मामूली लगते हैं- आध्यात्मिकता के नजरिये से... पता नहीं लोगों को इनमें क्या खासियत नजर आती है कि इनके पीछे भागते रहते हैं...
                                    • 19 टिप्‍पणियां:

                                      1. तभी अभी अभी हिचकी आई ,आपने जो याद किया और यहाँ सहेज लिया , आभार अजय जी ।

                                        जवाब देंहटाएं
                                      2. वाह! बड़ा मजेदार पृष्ठ बनाया है.

                                        जवाब देंहटाएं
                                      3. यह जबरदस्त आइडिया है आपका.
                                        - Subhash Sharma/ निंदक नियरे राखिये.

                                        जवाब देंहटाएं
                                        उत्तर
                                        1. टिप्पणी देने और प्रोत्साहन केल इए आपका आभार

                                          हटाएं
                                      4. आप भी ना अजय बाबू, कमाल करते हैं!! कमालो ऐसन कि धन्यबाद कहने में भी नहीं बनता है!! जीते रहिये भाई!!

                                        जवाब देंहटाएं
                                        उत्तर
                                        1. आप धन्यवाद मत कहा करिए सर , खाली आशीर्वाद दीजीए और स्नेह बनाए रखिए । यही मेरी उर्जा को बनाए रखता है

                                          हटाएं
                                      5. फेसबुक का तापमान यहां पर मिल गया।

                                        जवाब देंहटाएं
                                      6. गज्ज़ब.....लाजवाब !!!!
                                        चुन चुन कर समेट लिया और बताया भी नहीं ...
                                        आभार और आशीर्वाद, दोनों ही बनता है :)

                                        जवाब देंहटाएं
                                        उत्तर
                                        1. :) :) । स्नेह और आशीष , यही तो मेरी उर्जा है दीदी । बनाए रखिएगा

                                          हटाएं

                                      पोस्ट में फ़ेसबुक मित्रों की ताज़ा बतकही को टिप्पणियों के खूबसूरत टुकडों के रूप में सहेज कर रख दिया है , ...अब आप बताइए कि आपको कैसी लगे ..इन चेहरों के ये अफ़साने