Followers

सोमवार, 4 जुलाई 2011

देखें कि , कुछ चेहरों ने क्या की है गुफ़्तगू ----happy facebooking




कल ही शिवम मिश्रा जी ने शिकायत की , कि इस ब्लॉग पर पोस्टें क्यों नहीं आ रही हैं , यही शिकायत मित्र संतोष त्रिवेदी जी भी कर चुके हैं। मैंने जब इस ब्लॉग को बनाया था तो योजना भी यही थी कि रोज़ फ़ेसबुक मित्रों में से  चुनिंदा के स्टेटस अपडेट को यहां ब्लॉगजगत तक पहुंचाऊंगा । चलिए अब ये कोशिश की जाएगी ।



  • जनविरोधी छवि साफसुथरी करने के लिए इस्तेमाल करें:

    मीडिया छाप न्यू धुलाई का साबुन!!!

    खूब झाग उठाये-जनता की आँख जलाये!!!

    -दाम में कम, काम में दम-


  • खुश हुए देखकर जिनको, वो हाफ़ लाईन हो गए।
    नेट बंद क्या हुआ मुआ, वो ऑफ़ लाईन हो गए॥
     

    फेसबुक आने के बाद विरही-विरहिणियों की संख्या बढ़ी है या घटी है ? विरह का प्रसार हुआ है या अवसान हुआ है ?

    महबूब वो कि सर से क़दम तक ख़ुलूस हो
    आशिक़ वही जो इश्क़ से कुछ बदगुमाँ भी हो- फिराक गोरखपुरी
     

    ‎"यहाँ मजदुर को मरने की जल्दी कुछ यूँ भी है
    जिंदगी की कशमकश में कफ़न महंगा न हो जाए.."
    via Abhishek
    सुना कई बार इसलिए ही टाल दिया मरना ,
    बरसात में सूखी लकडियां ,बहुत कीमत में बिकती हैं
    via अजय कुमार झा
     

    याद है स्कूल के वे दिन...चार कम्पार्टमेंट वाला वो स्टील का डिब्बा...जिसके हर हिस्से से प्यार टपकता था...वो दिन जब स्कूल ना जाने के हमारे पास हजार बहाने होते थे और कमाल की बात है एक भी काम नहीं आते थे...

    उ उन मम्मी पेट दर्द कर रहा हैं.
    हूँ. कोई बात नहीं बेटा अभी ठीक हो जायेगा.
    मम्मी आज स्कूल नहीं जाना. सच्ची में बड़े जोरों से पेट दर्द कर रहा है.

    मम्मी मुस्कुराते हूवे- ओह स्कूल नहीं जाना इसलिए पेट दर्द कर रहा है ना. बेटा जी अभी तो खेल रहे थे तो पेट दर्द नहीं कर रहा था. अब स्कूल जाना है तो पेट दर्द. अच्छा चलो तुम्हारा पेट सहला देते हैं अभी ठीक हो जायेगा.
    पैर पटकते हूवे- नहीं मम्मी नहीं जाना स्कूल ...

    मम्मी के पास उसकी भी दवा. पैर पटकते रह गए हम और मम्मी सहला के धमका के फुसला के - आज चलो टिफिन में तुम्हारी पसंद की ये डिस देंगे वो डिस बना के डाल देती हूँ. चलो अच्छे बेटा अब तंग मत करो तैयार हो जावो वरना अब पिट जावोगे. अपन बुल्के टपकते हूवे तैयार होके चल देते थे.
    कभी वो बनाती थी जब हमारी पसंद के पराठे....और कभी कभी उसमें होता था. पराठों के साथ नानी या दादी के हाथों के बने आचार भी.

    याद ही होगा ना भी याद हो तो शाम को जब कहीं से पूरी तरह थके घर से दूर किसी महानगर के अपने किसी तरह पैर फैला भर की जगह रखने वाले कमरे में पैर रखते हैं और खाने बनाने की हिम्मत नहीं होती तब वो दिन जरुर याद आ ही जाते हैं.

    स्टेनली जिसकी माँ नहीं है जो उसे टिफिन तैयार करके दे सके. स्टेनली के दोस्त जो अपनी टिफिन का खाना उसे साथ शेयर करते हैं. स्टेनली अपने फ्रेंड्स की माँओं के हाथ का बना खाना खाते हूवे शायद थोडा थोडा अपने हिस्से की माँ का खाना शायद खा रहा होता है. एक टिचर जिसमें स्टेनली शायद अपनी मम्मी को ढूंढता रहता है. एक खडूस टिचर या कहें खाने की मशीन जो लंच ब्रेक में बच्चों का खाना खुद हजम कर जाता है. बच्चे उसे खिलाना नहीं चाहते वे अपनी टिफिन स्टेनली के साथ बाँटते हैं भुक्खड़ टिचर को ये पसंद नहीं उसे लगता है. जैसे उसके हिस्से का ही खाना कोई चोरी से खा जाता हो.

    स्टेनली को एक चेतावनी टिफिन नहीं तो स्कूल नहीं और स्टेनली स्कूल से गायब और फिर एक रोज जब लौटता है स्टेनली अपने डब्बे के साथ. स्टेनली का डिब्बा सबसे पहले खोलता है उसी भुक्खड़ और खडूस टिचर के सामने तो टिचर उससे नज़रे नहीं मिला पाता और स्कूल छोड़ कर कहीं और चला जाता है. स्टेनली का डिब्बा अब सबके लिए खुला है अपने दोस्तों के साथ साथ टीचरों के लिए अब स्टेनली खुद खाता कम दूसरों को खिलाने में अब वो मस्त है. स्टोरी का दी एंड है ये लेकिन वो खडूस टिचर बार - बार याद आता है उससे लाख नफरत होने के बावजूद.

    लाइफ बहुत सिम्पल है, गोल गोल मत बोल
    जल्दी से इसको चख ले, चटकारे ले के डोल

    (नोट- फिल्म 'स्टेनली का डिब्बा'में कुछ कमिय भी हैं. लेकिन इस फिल्म को देखने बाद उन कमियों को गिनाने का मूड नहीं है. अमोल गुप्ते कमाल के डायरेक्टर,स्क्रिप्ट राईटर और एक्टर. दिब्या दत्ता - ये पहली वो ऐक्ट्रेस हैं जिन्सको किसी भी फिल्म में देखने के बाद किसी भी भूमिका में सिर्फ मैने चार चाँद ही लगाते देखा है.हर बार वे हैरान कर जाती हैं अपने अभिनय से.)
    - अंजुले
     

    • लिव-इन रिलेशनशिप पर आपकी क्या राय है ??? गंभीर वार्ता करें, स्वागत है..बेकार के और किसी पर किये गए निजी कमेंट्स डिलीट कर दिए जायेंगे...
     
     
    • ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
      पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
      दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
      • मुझे ,फ़ूल , पौधों ,पेडों से बहुत प्यार है , घर में फ़िलहाल फ़िर से कम से कम बाईस गमलों में फ़ूल और पत्तियां मुस्करा रही हैं , कमाल है कि पुत्र को भी ये सब खूब पसंद हैं । सो अब उन्हीं की फ़रमाईश और बहुत समय बाद , एक बार फ़िर से गमलों में टमाटर , मिर्च , नींबू के पौधों और तोरी , करेला आदि की बेलों को लगाने की तैयारी चल रही है , संडे की गुडमॉर्निंग ड्यूटी यहीं से शुरू होती है
       

      इन आँखो को एक ख्वाब दिखा दिया आपने ,
      हमे जिन्दगी तो दी थी किसी और ने ,
      पर बेपनाह प्यार देकर जीना सीखा दिया आपने ।
     
    • उठौने के दूध का भाव 1 जुलाई से 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ गया है मेरे यहां मुंबई में। अब बढ़े दर की सिर्फ सूचना दी जाती है। कोई मोल-मोलाई नहीं। 34 रूपए प्रति लीटर हो गया। आप के यहां क्‍या भाव है? शहर और दर लिखें।
       
       आज के लिए इतना ही , चलिए कल से आप यहां पर नियमित रूप से कुछ चेहरों की किताबों पर लिखे हर्फ़ पढ पाएंगे ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत दिनों के बाद आज फिर अपने से मुलाक़ात हुई...
    भाई,अपन के लिए तो फेसबुकवा की यइच असली साईट है ! इसे जिंदा रखें,गूगल और जुकरबर्ग दोनों के पेट में मरोड़ पैदा हो जाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. ओह शिवम् भिया की शिकायत का इतनी जल्दी से निपटारा कमाल हो गया ये तो.... शुक्रिया भिया अपना टिफिन बॉक्स भी दर्ज है इस पोस्ट में ..शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  3. पीने वालों को पीने का ....सॉरी लिखने वालो को लिखने का बहाना चाहिए हा हा हा वाह अजय ! जियो. अब फेसबुक पर भी सोच समझ कर लिखेंगे लोग हा हा

    जवाब देंहटाएं
  4. .
    अच्छा तो आप एगो फेसबुकिया बिलाग भी बनायें हुए हैं ?
    एडवान्स कहाने के मोह में हम भी ऊहाँ हैं, लेकि अपना रजेश खन्नवा चेताता है के..
    दिल को देखो.. चेहरा न देखो... चेहरे ने लाखों को लूटा
    दिल सच्चा और चेहरा झूठा..... मतलब कि ईहे सब :-)

    तऽ...हमको दिल देखने वाला कोनो साइट बताइये न ?

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सही.....मेटर सही उठाया...फेसबुक से यहाँ...

    जवाब देंहटाएं
  6. मस्त फ़ेसबुकिया चर्चा रही झा जी।

    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर..शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

पोस्ट में फ़ेसबुक मित्रों की ताज़ा बतकही को टिप्पणियों के खूबसूरत टुकडों के रूप में सहेज कर रख दिया है , ...अब आप बताइए कि आपको कैसी लगे ..इन चेहरों के ये अफ़साने