

सुना है बन्द कर ली उसने आँखे,
कई रातों से वो सोया नहीं था


Danda Lakhnavi









तमन्ना थी आवाज के जादूगर से बड़ी हसरत थी दिल में कुछ कहने की कुछ
सुनने की बड़ी तमन्ना थी दिल में आवाज के जादूगर से मिलने की जो हर पल एक
कली सा जीवन के आँगन में गजलों के खुशबू फैलता था मन...


mohallalive.com
नमस्कार।
आज एक बहुत ही दुख भरा दिन है क्योंकि महान गजल गायक जगजीत सिंह जी आज
हमारे बीच नहीं रहे। मेरी उनके साथ पहचान काफी पुरानी थी और हमने एक गजल
अलबम भी एक साथ किया, जिसका नाम था सजदा, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। वो
हमें बहुत याद आएंगे, और मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण करती
हूं।

hindi gazal ki ek kadi tut gayi,
जवाब देंहटाएंhriday ki shiraon me sama jane wale aawaj ke jadugar hamshe ruth gaye,
is khudgarj ki dard bhari duniya se ruh unki chhut gayi.