Followers

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

न कागज़ गीला होता है न स्याही सूखती है!..(फ़ेसबुकनामा)

 

 

Rahul Singh

अपने आसपास ही क्‍या-क्‍या नहीं.

Indian Cormorant<br />Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh<br />15 September 2014

 

 

 

Anshu Mali Rastogi

बरसों पहले हमारे मोहल्ले में एक सज्जन रहा करते थे नाम था- तोतापरी।

 

 

अजय त्यागी feeling उलझन

 

आय का क्या अर्थ होता है? खर्च या बचत?

 

 

   

Mukesh Kapil

आज का दिन काफी अच्छा जा रहा है ।

1 थोक महंगाई दर पिछले पांच साल में सबसे कम ।

2 खाप वाले बाबा जी ने दो बच्चो का फरमान दिया ।

3 गूगल का नया फ़ोन आया

4 कोंग्रेस के चाउ चाऊ प्रवक्ताओ से छुटकारा मिला।

5 शाम तक डीजल भी शायद सस्ता हो जाए ।

बस एक बुरी खबर एक लडकी ने पापा के पेट में चाक़ू मारा ।

 

 

  

Sonal Rastogi

तन्हाई गुनाह है या सज़ा ?

 

 

 

Isht Deo Sankrityaayan

हिंदी घरों-बजारों से लेकर दफ्तरों-कचहरियों तक सब फैल जाएगी गुरू जी. बस एक काम करिए. हिंदी माता को तनी कविता-कहानी से ऊपर उठाइए. कुछ ऐसा करिए कि हिंदी में विज्ञान, तकनीक, अभियंत्रण, विधि, वाणिज्य आदि उपलब्ध हो सके. ताकि हिंदी पढ़े-लिखे बच्चे भी सम्मानजनक रोज़गार पा सकें. जब हिंदी में इन विषयों पर किताबै नईं है तो बेचारे ऊ अंगरेजी के शरण में जाते हैं और जब उहां अपने को कमजोर पाते हैं तो अपना मत्था पीट लेते हैं. पहले हीन भावना से ग्रस्त होते हैं और फिर अपने मां-बाप और हिंदी को कोसते हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि हिंदी आगे बढ़े तो उठिए. हमें मालूम है कि आप ज्ञान-विज्ञान में मौलिक कुछ नहीं कर सकते, तो उठिए अनुवादै करिए. बिना किसी शर्त के. कम से कम कितबिया त ढंग की आ जाएं. उठिए-उठिए. हिंदी को आप बहुत खा चुके. इतना खाए हैं कि अकेले आप ही उसको चर-खा के खत्म होने के करीब पहुंचा चुके. अब ज़रा हिंदी की खाना शुरू करिए.

 

 

 

Kajal Kumar

9 hrs · Edited ·

जि‍स स्‍टेटस में भाषाई व्‍याकरण की अशुद्धि‍यां होती हैं,

उसे तो लाइक करने की भी इच्‍छा नहीं होती (कमेंट की कौन कहे)

 

 

अरुन शर्मा अनन्त

एक शे'र कुछ ऐसा हुआ.

जिंदगी ठुकरा चला हूँ,

मौत के सँग ब्याह करके,

अरुन शर्मा अनन्त

 

 

टी एस दराल

अब एक फ़ेसबुक अवॉर्ड भी घोषित किया जाना चाहिये !

ज़रा बताएं , कौन कौन हैं उम्मीदवार , ईनाम पाने के हकदार ?

 

 

Shivam Misra feeling concerned

सलमान खान BigBoss 8 में हवाई जहाज चलाएंगे।

इस खबर से फुटपाथ वाले खुश हैं और

.

.

.

.

.

.

.

बुर्ज खलीफा वाले दहशत में हैं।

 

 

Shailja Pathak

प्रेम सांवली लडकी के गुलाबी गाल

प्रेम गुलाबी आँख के आसमानी सवाल

प्रेम नरम होठ पर खारा समय है

प्रेम अंगूठी में कसकता मेला है

प्रेम लम्बे बालों की रेशमी उलझन

प्रेम हथेली पर जड़ा चुबंन है

प्रेम घड़ी की नोक पर चुभता हुआ समय है

प्रेम तुम्हारा जाता हुआ लम्बा रास्ता

मेरे इंतजार की ढहती धंसती पगडण्डी

प्रेम खतम हुई बात पर बोलती तुम्हारी आँखें है

प्रेम तुम पागल हो को मानती मेरी मुस्कराहट

 

 

Sangita Puri

यह सत्‍य है कि मच्‍छर के काटने से मलेरिया होता है ... पर कभी मच्‍छरों के बीच सोए रात भर मच्‍छर काटते व्‍यक्ति में भी मलेरिया के लक्षण नहीं दिखते .. और जिसे याद भी नहीं हो कि मच्‍छर ने उसे काटा है मलेरिया हो जाता है ... इसमें H2O की तरह आप कार्य कारण संबंध कैसे दिखाएंगे ... पर यह आधुनिक विज्ञान की बात है तो मानेंगे ही ... और परंपरागत विज्ञान को गणित और भौतिकी जैसे विषयों के मापदंड पर कसेंगे !!

 

 

बेचैन आत्मा

दर्द की

बदकिस्मती देखिये

ढरक जाता है

फेसबुक में चुपके से

न कागज़ गीला होता है

न स्याही सूखती है!

 

 

Manisha Pandey

जनता के सिर से अच्‍छे दिनों का भूत उतर गया क्‍या ?

इतनी जल्‍दी ?

 

 

Mani Yagyesh Tripathi

ईश्वर ने मनुष्य के शरीर में किडनी दो शायद इसलिए दी हैं ताकि एक को बेच के आईफोन 6 ले सकें

 

 

Sujata Tewatia

चुस्त टीशर्ट मे जब वह आया

उसके चेहरे पर से गायब था आदमी

कुहनी मारकर वे मुझे बोलीं-

बड़ा औरतबाज़ है ,

बच कर रहना ,

तुम्हें औरत होने की तमीज़ नही है।

और इस तरह धकिया दिया उन्होंने

भाषा मे बनती औरत को

थोड़ा और नीचे

और निश्चिंत हो गईं

कि अब कुछ गलत नहीं हो सकेगा ।

लेकिन

औरत होने की शर्मिंदगी लिए बिना वे

कभी वापस नहीं जा सकीं घर

ठीक वैसे जैसे हर सुबह लौटती थीं

एक ग्लानि लिए घर से ।

 

 

 

अजय कुमार झा

कयामतें दस्तक देने लगी हैं यदाकदा अब तो ,

मिट जाने से पहले बस्तियों को खबरदार किया जाए ,

कहर टूटा है कुछ हमारे जैसे इन्सानों पर फ़िर एक बार,

कुछ की जाए तदबीर ऐसी ,हर एक को मददगार किया जाए

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पोस्ट में फ़ेसबुक मित्रों की ताज़ा बतकही को टिप्पणियों के खूबसूरत टुकडों के रूप में सहेज कर रख दिया है , ...अब आप बताइए कि आपको कैसी लगे ..इन चेहरों के ये अफ़साने