अपने आसपास ही क्या-क्या नहीं.
बरसों पहले हमारे मोहल्ले में एक सज्जन रहा करते थे नाम था- तोतापरी।
अजय त्यागी feeling उलझन
आय का क्या अर्थ होता है? खर्च या बचत?
आज का दिन काफी अच्छा जा रहा है ।
1 थोक महंगाई दर पिछले पांच साल में सबसे कम ।
2 खाप वाले बाबा जी ने दो बच्चो का फरमान दिया ।
3 गूगल का नया फ़ोन आया
4 कोंग्रेस के चाउ चाऊ प्रवक्ताओ से छुटकारा मिला।
5 शाम तक डीजल भी शायद सस्ता हो जाए ।
बस एक बुरी खबर एक लडकी ने पापा के पेट में चाक़ू मारा ।
तन्हाई गुनाह है या सज़ा ?
हिंदी घरों-बजारों से लेकर दफ्तरों-कचहरियों तक सब फैल जाएगी गुरू जी. बस एक काम करिए. हिंदी माता को तनी कविता-कहानी से ऊपर उठाइए. कुछ ऐसा करिए कि हिंदी में विज्ञान, तकनीक, अभियंत्रण, विधि, वाणिज्य आदि उपलब्ध हो सके. ताकि हिंदी पढ़े-लिखे बच्चे भी सम्मानजनक रोज़गार पा सकें. जब हिंदी में इन विषयों पर किताबै नईं है तो बेचारे ऊ अंगरेजी के शरण में जाते हैं और जब उहां अपने को कमजोर पाते हैं तो अपना मत्था पीट लेते हैं. पहले हीन भावना से ग्रस्त होते हैं और फिर अपने मां-बाप और हिंदी को कोसते हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि हिंदी आगे बढ़े तो उठिए. हमें मालूम है कि आप ज्ञान-विज्ञान में मौलिक कुछ नहीं कर सकते, तो उठिए अनुवादै करिए. बिना किसी शर्त के. कम से कम कितबिया त ढंग की आ जाएं. उठिए-उठिए. हिंदी को आप बहुत खा चुके. इतना खाए हैं कि अकेले आप ही उसको चर-खा के खत्म होने के करीब पहुंचा चुके. अब ज़रा हिंदी की खाना शुरू करिए.
जिस स्टेटस में भाषाई व्याकरण की अशुद्धियां होती हैं,
उसे तो लाइक करने की भी इच्छा नहीं होती (कमेंट की कौन कहे)
एक शे'र कुछ ऐसा हुआ.
जिंदगी ठुकरा चला हूँ,
मौत के सँग ब्याह करके,
अब एक फ़ेसबुक अवॉर्ड भी घोषित किया जाना चाहिये !
ज़रा बताएं , कौन कौन हैं उम्मीदवार , ईनाम पाने के हकदार ?
Shivam Misra feeling concerned
सलमान खान BigBoss 8 में हवाई जहाज चलाएंगे।
इस खबर से फुटपाथ वाले खुश हैं और
.
.
.
.
.
.
.
बुर्ज खलीफा वाले दहशत में हैं।
प्रेम सांवली लडकी के गुलाबी गाल
प्रेम गुलाबी आँख के आसमानी सवाल
प्रेम नरम होठ पर खारा समय है
प्रेम अंगूठी में कसकता मेला है
प्रेम लम्बे बालों की रेशमी उलझन
प्रेम हथेली पर जड़ा चुबंन है
प्रेम घड़ी की नोक पर चुभता हुआ समय है
प्रेम तुम्हारा जाता हुआ लम्बा रास्ता
मेरे इंतजार की ढहती धंसती पगडण्डी
प्रेम खतम हुई बात पर बोलती तुम्हारी आँखें है
प्रेम तुम पागल हो को मानती मेरी मुस्कराहट
यह सत्य है कि मच्छर के काटने से मलेरिया होता है ... पर कभी मच्छरों के बीच सोए रात भर मच्छर काटते व्यक्ति में भी मलेरिया के लक्षण नहीं दिखते .. और जिसे याद भी नहीं हो कि मच्छर ने उसे काटा है मलेरिया हो जाता है ... इसमें H2O की तरह आप कार्य कारण संबंध कैसे दिखाएंगे ... पर यह आधुनिक विज्ञान की बात है तो मानेंगे ही ... और परंपरागत विज्ञान को गणित और भौतिकी जैसे विषयों के मापदंड पर कसेंगे !!
दर्द की
बदकिस्मती देखिये
ढरक जाता है
फेसबुक में चुपके से
न कागज़ गीला होता है
न स्याही सूखती है!
जनता के सिर से अच्छे दिनों का भूत उतर गया क्या ?
इतनी जल्दी ?
ईश्वर ने मनुष्य के शरीर में किडनी दो शायद इसलिए दी हैं ताकि एक को बेच के आईफोन 6 ले सकें
चुस्त टीशर्ट मे जब वह आया
उसके चेहरे पर से गायब था आदमी
कुहनी मारकर वे मुझे बोलीं-
बड़ा औरतबाज़ है ,
बच कर रहना ,
तुम्हें औरत होने की तमीज़ नही है।
और इस तरह धकिया दिया उन्होंने
भाषा मे बनती औरत को
थोड़ा और नीचे
और निश्चिंत हो गईं
कि अब कुछ गलत नहीं हो सकेगा ।
लेकिन
औरत होने की शर्मिंदगी लिए बिना वे
कभी वापस नहीं जा सकीं घर
ठीक वैसे जैसे हर सुबह लौटती थीं
एक ग्लानि लिए घर से ।
कयामतें दस्तक देने लगी हैं यदाकदा अब तो ,
मिट जाने से पहले बस्तियों को खबरदार किया जाए ,
कहर टूटा है कुछ हमारे जैसे इन्सानों पर फ़िर एक बार,
कुछ की जाए तदबीर ऐसी ,हर एक को मददगार किया जाए
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
पोस्ट में फ़ेसबुक मित्रों की ताज़ा बतकही को टिप्पणियों के खूबसूरत टुकडों के रूप में सहेज कर रख दिया है , ...अब आप बताइए कि आपको कैसी लगे ..इन चेहरों के ये अफ़साने