ताऊ टीवी चैनल से ताऊ जी से मिला होली का पिरसाद …..ग्रहण करिए
पिछले कुछ सालों में होली के आसपास लकडी पानी बचाने का घनघोर नारा लगाने का रिवाज़ चल निकला है , तो इसका भी तोड है न म्हारे फ़ोडू के पास , देखिए हमारे सूरमाओं ने होली पे हो हल्ला मचा के रख दिया है ..झेलिए इस फ़ेसबुकिया फ़ागुन को …………….
DrKavita Vachaknavee
रंगों से खेले लगभग 15 वर्ष हो गए.... और चाह कर भी खेलना संभव नहीं। यहाँ तो अभी कल व परसों भी हिमपात का दिन है।
होली आप सब के जीवन में अनन्त खुशियों के रंग भरे।
अपने मित्रों परिजनों के साथ आप सौ बरस और रंग खेलें और आप पर बीस-पचास रंग हर बरस डलते रहें ... :) रंग भरी शुभकामनाएँ
Mridula Shukla
सुबह से होली की धूम रही
हम एक दुसरे के गालों पर लगा कर
काले, हरे ,सियाह रंग
एक दुसरे के चेहरों को कर बदरंग
नाचते रहे ढोलकी की थाप पर
ढोलकी भी गाता रहा
"चिपका ले सैयां फेविकोल से "
और बेचारा फाग
दूर उदास खड़ा हमें देखता रहा
मैंने बात की तो कहने लगा .......................
अफ़सोस करूँ ये की मुझे भूल गए सब
या यूँ कहूं की लोग मुझे जानते नहीं
फाग .....(फागुन मैं होली पर गाया जाने एक विशेष गीत )
मृदुला
अजय कुमार झा
पी के भांग , खा के पुआ , इससे पहिले कि हम हो जाएं लमलेट , और हो जाए लेट,
आप सबको होली ही रंगारंग मुबारकबाद है हो , अब चाहे घोलट जाए इंटरनेट ,
साला पिछली तीन दिन से नाटक पसारे हुए ससुरा ..........
देवेन्द्र बेचैन आत्मा
होली खेलकर आये तो देखा फेसबुक इतना धीमा चल रहा है कि एक फोटो लोड करने मे आधा घंटा लग जा रहा है। बोर हो गये अपन तो..:(
Sangita Puri
बिहार और झारखंड में नॉनवेज खाने की होली आज है .. पूए और मिठाई खाने की कल
Anup Shukla
"रंग बरसे भीगे चुनर वाली" इतने दिनों से बज रहा है कि सही में ऐसा होता तो गोरी को डबल निमोनिया हो गया होता। :)
-
Chandi Dutt Shukla
तमाम शोर, हुल्लड़, उल्लास और जोश के बीच उदासी कहीं दूर नहीं जाती। नीचे की ओर मुंह धंसाकर दिल के किसी कोने में कैद भर हो जाती है। जैसे ही, बैठे, अकेले - यादें, तनहाई और उदासी ख़तरनाक तरीके से तलवारें घुमाते आ जाते हैं, कतरा-कतरा चीरने :(
बड़ा तेज चैनेल है भाई!
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सर जी
हटाएंबढिया संग्रह ...
जवाब देंहटाएंआभार संगीता जी :)
हटाएंवाकई फेसबुक संग्रह के चुने हुए मोती. (रंग बरसे माहौल के)
जवाब देंहटाएंबधाई, शुभकामनाएँ और आभार भी...
शुक्रिया सुशील जी
हटाएंहोली की हुड़दंग वाली तस्वीर लगानी थी न..:)
जवाब देंहटाएंप्वाइंट नोटेड मीलार्ड
हटाएंInteresting pic and colourful Holi
जवाब देंहटाएंशुक्रिया जी बहुत बहुत शुक्रिया
हटाएंहोली पर बेहतरीन प्रसाद,आभार.
जवाब देंहटाएंआभार राजेन्द्र भाई
हटाएंये लाजवाब होली रही.
जवाब देंहटाएंरामराम
हां सचमुच :)
हटाएंफेस वाली बुक की रीडिंग पर तो आप पीएचडी कर लो अजय भाई ... ;)
जवाब देंहटाएंआज की ब्लॉग बुलेटिन क्योंकि सुरक्षित रहने मे ही समझदारी है - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
हा हा हा ठीक कह रहे हैं शिवम भाई
हटाएंबहुत बढ़िया होली आयोजन
जवाब देंहटाएंnew postकोल्हू के बैल
बढ़िया चुनाव ,ऊपर जो होली डूबा पाँच लोगों का फ़ोटो है वहाँ भी मिलावट !
जवाब देंहटाएं